प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार में कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन पर कड़ा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन के एक चुनावी मंच से उनकी दिवंगत माँ को “गालियां” दी गईं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा करके विपक्ष ने देश की हर माँ और बहन का अपमान किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “माँ हमारी दुनिया है। माँ हमारा आत्म-सम्मान है। इस परंपरा-समृद्ध बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ, मैंने उसकी कल्पना भी नहीं की थी।” उन्होंने आगे कहा, “बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी माँ को गाली दी गई… ये गालियां सिर्फ मेरी माँ का अपमान नहीं हैं। ये देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान हैं। मैं जानता हूं… यह सब देखकर और सुनकर आप सबको, बिहार की हर माँ को कितना बुरा लगा! मैं जानता हूं, मेरे दिल में जितना दर्द है, बिहार के लोगों को भी उतना ही दर्द है।”

प्रधानमंत्री का यह बयान बिहार में चल रहे चुनावी माहौल में एक नया मोड़ लेकर आया है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सिर्फ उनके व्यक्तिगत अपमान का मामला नहीं है, बल्कि यह देश की महिलाओं के सम्मान से जुड़ा मुद्दा है। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि इस तरह की भाषा और व्यवहार बिहार की संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है, जहां महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक विरोधियों ने व्यक्तिगत हमले करने की सीमा पार कर दी है और उनकी मां को भी इसमें घसीटा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी मां का इस दुनिया में नहीं होना भी उन्हें अपमानित करने से नहीं रोक पाया। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना से न सिर्फ उन्हें बल्कि पूरे देश और खासकर बिहार की जनता को गहरा दुख पहुंचा है।
प्रधानमंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बिहार के लोग इस अपमान का जवाब जरूर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना दर्शाती है कि विपक्ष के पास सकारात्मक मुद्दों पर बात करने के लिए कुछ भी नहीं है और इसलिए वे व्यक्तिगत हमलों का सहारा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सभाओं में लगातार सुशासन, विकास और महिलाओं के सम्मान जैसे मुद्दों पर जोर दिया है। इस बयान के बाद, यह देखना दिलचस्प होगा कि बिहार में विपक्षी गठबंधन इस आरोप पर क्या प्रतिक्रिया देता है और यह मुद्दा चुनाव में किस दिशा में आगे बढ़ता है।