आज पूरे भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास अवसर पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पोस्ट शेयर करके शुभकामनाएं दी है। रोहित, सचिन समेत कई खिलाड़ियों ने क्या कहा है, चलिए बताते है।
आज भारत अपनी आजादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसी दिन साल 1947 को आजादी मिली थी। भारतीय खिलाड़ियों ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सोशल मीडिया पोस्ट शेयर के जरिए देश की आजादी का जश्न मनाया और शुभकामनाएं दी है भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंद। और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने तिरंगे के साथ फोटो पोस्ट की। साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक्स पर पांच नंबर की जर्सी पहने एक फोटो साझा कि जिसमें लिखा है- मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी, जय हिंद।

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने X पर फोटो शेयर कर लिखा- इस स्वतंत्रता दिवस पर, आइए उन अनगिनत बलिदानों को याद करें जिनके कारण हमें आजादी का तोहफा मिला। आइए, हम हर दिन एक उज्जवल और मजबूत भारत के निर्माण के लिए प्रयास करें जिस पर हमारी आने वाली पीढ़ियां गर्व करें। आपको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, जय हिंद। वहीं, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युसुफ पठान ने एक्स पर फोटो साझा कर लिखा- सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी आजादी कड़ी मेहनत से मिली है। हमारा कर्तव्य है कि हम इसे जीवित रखें – भावना से, कर्म से और एकता से, जय हिंद।







