✍️ परवेज अख्तर/सीवान
(सिवान): प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. दीपक कुमार की अध्यक्षता में पल्स पोलियो उन्मूलन टीकाकरण हेतु कर्मियों को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 12 अक्टूबर से होनेवाले अंतरराष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान हेतु टीकाकर्मियों एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि मनोज कुमार एवं रिजाउद्दीन द्वारा दिया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार राय, बीसीएम मधुरेंद्र कुमार, प्रीतम कुमार केशव पाठक समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
Advertisements








