सिवान :– आवश्यक सूचना, DM ने जारी की एडवाइजरी, जाने क्यों सिवान प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

Share

✍️ सचिन कुमार/सीवान

सिवान में लगातार बारिश के बाद जिला प्रशासन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला वासियों के लिए एडवाइजरी जारी की हैं। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी एडवाइजरी में जिला प्रशासन के तरफ से लिखा गया है कि आपदा प्रबंधन विभाग सरकार और बिहार मौसम सेवा केंद्र पटना द्वारा सिवान जिला अंतर्गत दिनांक 04 अक्टूबर 2025 से 06 अक्टूबर 2025 तक भारी वर्षा, वज्रपात (बिजली गिरना) 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से आंधी तूफान की चलने का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। ऐसे में सरयू नदी, गंडक नदी, दाहा नदी सहित विभिन्न नहरों और जल क्षेत्र में जल स्तर वृद्धि, जल जमाव, फ्लैश फ्लड जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

Advertisements

जिला प्रशासन सिवान सभी आम नागरिकों से अपील करता है कि निम्न निर्देशों का पालन करें..

अनावश्यक घर से बाहर न निकले।

किसी पेड़, बिजली के खंभे या कमजोर आधारभूत संरचना के नीचे शरण ना लें।

तटबंध क्षेत्र के निचले हिस्से में बसे नागरिक उच्च स्थान पर रहे तो बेहतर है।

नदी, तालाब, नहर या किसी भी जल स्रोत से दूर रहे और अपने बच्चों को भी दूर रखें।

खुले खेतों में वर्षा और वज्रपात के समय कृषि कार्य न करें।

पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें, खुले में ना बांधे।

किसी भी आपात स्थिति में संबंधित अंचलाधिकारी, स्थानीय थाना को तत्काल सूचना दे।

किसी भी आपात स्थिति की सूचना जिला आपातकालीन सूचना केंद्र की दूरभाष नंबर 061 54–242000 एवं मोबाइल नंबर 9473328100 पर दी जा सकती है।आपदा नहीं होगी भारी यदि पूरी हो तैयारी

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram