अभिनेत्री दिशा पटानी के घर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश एनकाउंटर में ढेर, ग्लॉक–जिगाना के पिस्टल बराम

Share

✍️ सचिन कुमार की रिपोर्ट..

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर के बाहर हुए फायरिंग मामले में यूपी एसटीएफ ने दो अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया हैं। यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस अपराध जांच इकाई ने रोहित गोदारा–गोल्डी बरार गिरोह के दो अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया। बताया जाता है कि दोनों अपराधी मुठभेड़ में घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में दोनों की मौत हो गई।

Advertisements

एनकाउंटर में मारे गए दोनों अपराधियों की पहचान रविन्द्र उर्फ कल्लू और अरुण के रूप हुई हैं। यूपी एसटीएफ ने बताया कि ये दोनों अपराधी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग में सक्रिय सदस्य थे। रविन्द्र उर्फ कल्लू रोहतक जिला के कहनी का निवासी था जबकि अरुण सोनीपत जिला के गोहना रोड, इंडियन कॉलोनी का निवासी था।

गौरतलब हो कि अभिनेत्री दिशा पटानी के यूपी के बरेली जिला स्थित घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। फायरिंग के बाद बरेली थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था। इस मामले में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए तत्काल खुलासे और कार्यवाई का निर्देश दिया था। इसके बाद बरेली पुलिस और यूपी एसटीएफ ने जांच शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की गई।

वही आज अहले सुबह यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस अपराध जांच इकाई टीम की गाजियाबाद में अपराधियों के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें दोनों अपराधी रवींद्र और अरुण गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन दोनों के पास से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल के साथ काफी संख्या में जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया हैं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram