✍️ परवेज अख्तर/सीवान
महाराजगंज (सिवान) : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में रविवार को हुई मारपीट व चाकूबाजी की घटना में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में से दो लोगों की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य घायलों का उपचार अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। बताते हैं कि शुक्रवार की देर शाम महुआरी में महावीरी अखाड़ा मेला के दौरान हल्का विवाद हो गया था। वहीं रविवार को मामला इतना बढ़ गया कि दोपहर में दो पक्षों में मारपीट व चाकूबाजी हो गई। इसमें विकास सिंह और अर्जुन प्रसाद घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में रविवार को पानी के विवाद को ले हुई। इस दौरान मारपीट व चाकूबाजी की घटना में गोविंद कुमार, लालू कुमार और रामस्वारथ भारती घायल हो गए। तीनों घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।









