✍️ परवेज अख्तर/सीवान
दारौंदा (सिवान) : थाना क्षेत्र के बैदापुर विशुनपुरा में पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर एक आटो से 90 लीटर शराब बरामद की। साथ ही मौके पर चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एएसआइ विजय कुमार के बयान पर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। गिरफ्तार आरोपितों में छपरा के अमित कुमार शर्मा, मढ़ौरा के पंकज कुमार, अमित कुमार, धर्मेंद्र साह शामिल हैं। वहीं गिरफ्तार लोगों के अलावा थाना क्षेत्र के बसवरिया टोला निवासी पंकज चौधरी भी आरोपित किया गया है.
Advertisements









