सिवान :– पत्नी का था अवैध संबंध, पति की पीट पीट कर मौत के घाट उतारा। परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप..

Share

सीवान:– एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग निजी अस्पताल में शव को छोड़कर फरार हो गए। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि मृतक की पत्नी का किसी से अवैध संबंध चल रहा था। जिसका विरोध करने पर उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। वहीं इलाज कराने का नाटक कर शव को अस्पताल में छोड़कर ससुराल के लोग फरार हो गए है।

घटना सिवान जिला के महादेवा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ की है। मृतक की पहचान पूर्वी चम्पारण मोतिहारी जिले के सागर चूरामन गांव निवासी प्रमोद प्रसाद के पुत्र कर्ण श्रीवास्तव के रूप में हुई है। मृतक के भाई सितेश कुमार ने बताया कि मेरे सबसे छोटे भाई कर्ण कुमार श्रीवास्तव की शादी वर्ष 2017 में हिंदू रीति रिवाज से महादेवा के पकड़ी मोड़ गौशाला निवासी मनोज कुमार की पुत्री मनीषा श्रीवास्तव से हुई थी। मनीषा श्रीवास्तव का किसी युवक के साथ अवैध संबंध चल रहा था। जिसका मैने और मेरे भाई ने वर्ष 2024 में विरोध किया था। उसी समय उन्होंने मेरे परिवार पर झूठा मारपीट का केस दर्ज कराया था और अपने मायके से किसी के साथ भागकर सीवान आकर रहने लगी थी। बीच-बीच में दहेज प्रथा का केस करने का भी धमकी दिया गया।लेकिन करीब दो माह पहले समझौता के बाद ससुराल मेरे घर आई और चार दिन रहकर घर का सारा समान लेकर वापस मायके लेकर चली गई।इसके बाद 2 दिन पूर्व मनीषा श्रीवास्तव अपने ससुराल मोतिहारी आई थी और कल अपने पति कर्ण के साथ मोटरसाईकिल से वापस सीवान चली गई थी।वहीं आज सूचना दी गई कि कर्ण का तबियत खराब है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब हमलोग परिवार सहीत अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि मेरे भाई की मौत हो चुकी है और उसका शव आई.सी.यू में रखा गया है। मेरे भाई कि हत्या कर दी गई और औपचारिकता के लिए नीजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसकी मौत सूचना देने के कुछ घंटे पहले ही हो चुकी थी। हमलोगों के पहुँचने के बाद एक-एक करके सभी लोग फरार हो गए। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई हैं।

Advertisements

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram