परवेज अख्तर/सीवान
बड़हरिया थाना क्षेत्र के पुरैना बाजार में मुर्गी फार्म से उठने वाली गंदगी, दुर्गंध और मक्खियों से परेशान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बड़हरिया-जामो मुख्य पथ पर पुरैना बाजार के समीप सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया तथा प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। वहीं सड़क जाम की सूचना होने के बावजूद जामो थाना की पुलिस करीब पांच घंटे से अधिक विलंब से पहुंचीं, जिसको लेकर ग्रामीणों का आक्रोश और हीं ज्यादा बढ़ गया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने थानाध्यक्ष के वाहन को क्षतिग्रस्त भी कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पुरैना बाजार में आधा दर्जन से अधिक मुर्गी फार्म खुला है, इससे यहां गंदगी फैल रही है। वहीं मुर्गी फार्मों से फैल रही बदबू, मक्खियां, कीड़े व दुर्गंध ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। ऐसे में संक्रामक बीमारी फैलने का डर भी बना हुआ है। इस समस्या से प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सूचना पर बड़हरिया एवं जामो थाना की पुलिस पहुंचकर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक मुर्गी फार्म के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, उसे बंद नहीं कराया जाएगा, तब तक वे लोग जाम नहीं हटाएंगे। हालांकि कुछ जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन के सहयोग से पांच घंटे बाद जाम को खाली कराया गया। इसके बाद दोपहर करीब एक बजे यातायात सुचारू रूप से बहाल हुआ।


बता दें कि भामोपाली, रामपुर पंचायत समेत आधा दर्जन गांवों में दर्जनों मुर्गी फार्म इसके खिलाफ करीब 10 दिन पूर्व ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। भामोपाली की मुखिया बबीता देवी, सरपंच तारा देवी, वार्ड सदस्य दारोगा साह सहित तीन दर्जन लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया था। इस संबंध में जामो थानाध्यक्ष माेहन कुमार निराला ने कहा कि जिन लोगों ने भी गाड़ी काे क्षतिग्रस्त किया है, उसके विरुद्ध प्राथमिकी कर कार्रवाई की जाएगी।









