✍️ परवेज अख्तर/सीवान
सिवान: गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के आज्ञा मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार बस ने सवारियों से भरी एक आटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से आटो पलट गई। इस दुर्घटना में आटो सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि आटो सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच कर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चिकित्सकों द्वारा किया गया। मृतका की पहचान आज्ञा गांव निवासी लाल बहादुर शर्मा की 45 वर्षीय पत्नी विमलावती देवी के रूप में हुई है, जबकि घायलों में मृत महिला के देवर की पत्नी मीना देवी, गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के सुरवाला गांव निवासी विकास बिन और प्रमोद बिन शामिल हैं। वहीं घटना के बाद बस चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि विमलावती देवी और उनकी देवरानी मीना देवी पुत्री अंकिता का इलाज कराने के लिए सोमवार को गोरखपुर गए हुए थे। गोरखपुर से सिवान वापसी के दौरान वे लोग आटो में सवार होकर घर जा रहे थे। जैसे ही आटो आज्ञा मोड पर पहुंची थी कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने आटो में टक्कर मार दी। टक्कर के कारण आटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई और आटो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान विमलावती देवी की मौत हो गई।









