✍️ परवेज अख्तर/सीवान
सिवान: शहर के तरवारा मोड़ स्थित बिजली कंपनी के प्रमंडलीय कार्यालय में शनिवार को कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बिजली कंपनी के विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार समेत एडीओ अमिताभ कुमार, आईटी मैनेजर पंकज कुमार सिंह, ओएस ओमप्रकाश श्रीवास्तव समेत बिजलीकर्मी थे। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर सिवान व महाराजगंज के प्रमंडलीय कार्यालय में शनिवार को कैंप लगाया गया गया। इस दौरान 50 से अधिक उपभोक्ताओं ने आवेदन जमा किया। कुछ आवेदन का आन द स्पाट निष्पादन कर दिया। इसमें बिल सुधार, नया कनेक्शन, स्मार्ट मीटर के मामले अधिक थे। शिविर के दौरान अधिकारियों ने लोगों को साइबर ठग से सावधान रहने की बात कही। बताया गया कि बिजली कंपनी किसी भी उपभोक्ता को लिंक नहीं भेजती है। बिजली कंपनी केवाईसी के लिए फोन भी नहीं करती है। 125 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर साइबर ठगों के फोन काल आ रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं को सचेत रहने की जरूरत है।








