✍️ परवेज अख्तर/सीवान
हसनपुरा (सिवान) : नगर पंचायत हसनपुरा के वार्ड संख्या छह के पार्षद रोशनी खातून ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि मेरे वार्ड में शिवाला मंदिर के समीप उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुरा हिंदी है। इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा 12 सितंबर को 64 हजार 906 रुपये का उठाव कर लिया गया है, लेकिन यह राशि बिना विद्यालय सचिव के हस्ताक्षर किए उठाई गई है। हालांकि विद्यालय सचिव का हस्ताक्षर होना आवश्यक है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राशि का प्रयोग कानूनी रूप से किया गया है। इतना ही नहीं मैंने कई बार सचिव से संपर्क किया, लेकिन सचिव सैयरा खातून द्वारा जानकारी दी गई है कि मेरे द्वारा सात महीने से हस्ताक्षर नहीं किया गया है। फिर मेरे बिना हस्ताक्षर के राशि कैसे निकासी हो रही है, इसकी जांच होनी चाहिए। इस मामले में प्रधानाध्यापक रामेश्वर साह ने बताया कि इस तरह का कोई मामला नहीं है, सभी आरोप बेबुनियाद है।









