✍️ परवेज अख्तर/सीवान
भगवानपुर हाट (सिवान) : थाना क्षेत्र के कौड़िया टोला लिलही में गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ स्नान करने गए किशोर की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कौड़िया टोला लिलही निवासी कैलाश साह के पुत्र धनंजय कुमार (12) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद गांव में स्वजनों के रोने से गांव में शोक का माहौल कायम हो गया। बताया जाता है कि धनंजय गुरुवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ छठ घाट स्थित चंवर में स्नान करने गया था। अपने दोस्तों संग स्नान करने के बाद घर लौट आया। इस दौरान उसका चप्पल छठ घाट के समीप छूट गया था। वह पुन: अकेले पुन: छठ घाट के समीप पहुंचा और चप्पल साफ कर पुन: चंवर में स्नान करने लगा। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। जब धनंजय काफी देर तक घर लौटा तो स्वजनों को चिंता हुई। स्वजन उसकी खोजबीन करने लगे। ग्रामीणों की मदद से उसका शव निकाला गया। इस दौरान स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसआइ सत्यनारायण मंडल ने पुलिस बल के साथ पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद कैलाश साह, मां ममता देवी सहित अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।








