सिवान :– CRPF जवान के घर से 17 लाख की चोरी, शहर के महादेवा की घटना

Share

सचिन कुमार की रिपोर्ट…

सीवान के महादेवा थाना क्षेत्र में लगातार चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है। इस बार सीआरपीएफ जवान मनोज कुमार सिंह के बंद पड़े घर में चोरों ने भीषण चोरी की है। चोरों ने सोने की ज्वैलरी और कीमती सामान समेत 17 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी की है। चोरों ने मकान के खिड़की को काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

Advertisements

घटना सिवान जिला के महादेवा थाना क्षेत्र के नई बस्ती मुहल्ले की है। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी लोग बाहर रहते हैं, वही मकान के ग्राउंड फ्लोर पर किराएदार रहता था। इसी बीच किरायेदार के बेटे की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद किरायदार भी मकान बंद कर चला गया। तभी चोर सुनसान घर का फायदा उठा खिड़की काट घर में प्रवेश कर लाखों रुपए के ज्वैलरी और कीमती सामान की चोरी कर ली।

चोरी किए गए समानों की लिस्ट

सीआरपीफ जवान मनोज सिंह के घर के सदस्यों ने बताया कि चोरी किए गए समानों में 6 लाख मूल्य के 55 ग्राम का 1 सेट गले का हार, 1 लाख मूल्य के 2 कान का झूमका, दो लाख मूल्य के 2 गले का चैन, 3 लाख मूल्य के 2 हाथ का कंगन, 1 लाख मूल्य के 3 माथे का टीका, 1 लाख मूल्य के 7 अंगूठी, 50 हजार मूल्य के 1 लॉकेट, 50 हजार मूल्य के 1 मंगलसूत्र, डेढ़ लाख मूल्य के 2 कान का बाली, चांदी के 2 पायल समेत कुछ नगद रुपए भी चोरी कर लिए।महादेवा थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी की घटना से लोग परेशान है। पिछले सप्ताह ही महादेवा ओपी थाना क्षेत्र में एक एडवोकेट घर में चोरी हुई थी और ये फिर बीती रात चोरों ने सुनसान घर का फायदा उठा लाखों रुपए की ज्वेलरी सहित कीमती सामान की चोरी कर ली है। महादेवा आप थाना क्षेत्र में कभी दुकान में तो कभी मकान में हो रहे चोरी से लोग परेशान है तो वहीं पुलिस की गस्ती पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram