सीवान:– इस प्रत्याशी को दूध–दही से फिल्मी स्टाइल में नहलाया गया। देखें पूरी खबर..

Share

सीवान:– बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना हैं। सिवान में भी पहले चरण में ही मतदान होंगे। सिवान के दारौंदा विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी और वर्तमान विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह का मुकाबला माले के कद्दावर नेता अमरनाथ यादव से होना हैं। दोनों प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज चल रहा हैं।

https://youtu.be/l7KxXhUJdcE

Advertisements

इसी क्रम में एनडीए प्रत्याशी दारौंदा विधानसभा क्षेत्र के सिसवन प्रखंड स्थित ग्यासपुर गांव पहुंचे जहां पहले उनका जोरदार स्वागत हुआ। फिर उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ व्यास सिंह को दूध–दही से नहलाया गया। वही व्यास सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि ये–

आज सिसवन प्रखंड स्थित ग्यासपुर बाजार में मुझे अपार जनसमर्थन एवं स्नेह मिला। स्थानीय जनता द्वारा मुझे दूध से नहलाया गया एवं लड्डू से तौला गया — यह मेरे लिए भावनाओं से भरा अविस्मरणीय क्षण रहा। इसके उपरांत ग्यासपुर टोला और ग्यासपुर मठिया में जनसंपर्क किया, जहाँ लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया और तीसरी बार विजयी बनाने का आशीर्वाद दिया।जनता के इस विश्वास और प्रेम से मेरा संकल्प और भी दृढ़ हुआ है कि फिर से NDA की सरकार बनेगी और विकास का सिलसिला जारी रहेगा।जय हिंद जय बिहारजय दरौंदा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram