✍️ परवेज अख्तर/सीवान
सिवान: दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। रविवार की दोपहर सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह व नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने संयुक्त रूप से रूटचार्ट के अनुसार जिला मुख्यालय के सभी पंडालों का निरीक्षण किया। वही दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शातिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की गई। फ्लैग मार्च जेपी चौक से निकलकर थाना रोड़, शांति वृट, नया किला, अड्डा नंबर दो, बबुनिया मोड़ समेत पूरे थाना क्षेत्र के हर गली मोहल्लों का भ्रमण करते हुए नगर थाना पहुंची। असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से निकाले गए फ्लैग मार्च में सशस्त्र जवान सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे। एसडीपीओ ने बताया कि दुर्गापूजा को लेकर इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है।








