सीवान:– महाराजगंज में ज्वेलरी दुकान से 20 लाख की रंगदारी मांगने और फायरिंग की घटना के विरोध में व्यवसायियों ने महाराजगंज बाजार को बंद रखा है। घटना को लेकर व्यवसायियों में काफी आक्रोश बना हुआ है।व्यवसाई सड़क पर उतरकर सभी दुकानों को बंद करा रहे है। वहीं महाराजगंज के नखास चौक पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया है।अपराधियों की गिरफ्तारी और व्यवसायियों को सुरक्षा की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

स्वर्णकार संघ के बंदी के ऐलान का असर सिर्फ महाराजगंज ही नहीं बल्कि सीवान शहर के बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। बाजारों की रौनकें गायब हो गई है और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। गौरतलब है कि कल देर शाम सीवान जिले महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाज़ार में एक ज्वेलरी दुकान पर बाइक सवार अपराधी पहुंचे और एक पर्ची फेंक कर 20 लाख रुपए रंगदारी की मांग की। इसके बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। फायरिंग की वजह से दुकान के शीशे टूट गए और कई समान भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना को लेकर स्वर्ण व्यापारियों में आक्रोश का माहौल है। जिस वजह से स्वर्ण व्यवसाई विरोध जता रहे है। व्यवसायियों ने साफ कहा है कि अगर प्रशासन इस पर जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।












