सिवान से सचिन कुमार की रिपोर्ट…
सिवान :– हसनपुरा नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था की लापरवाही, नाले का कचरा नौ दिन से पड़ा सड़ रहा, दुर्गंध से लोग परेशान

सिवान जिला के नगर पंचायत हसनपुरा के वार्ड संख्या 9 में सफाई व्यवस्था की बदहाली साफ झलक रही है। 1 सितंबर को थाने के सामने नाले की सफाई तो हुई, लेकिन नाले से निकला कचरा अब तक नहीं उठाया गया। नौ दिन से सड़क किनारे पड़ा यह कचरा सड़कर दुर्गंध फैला रहा है।लोगों का कहना है कि समय रहते कचरा नहीं हटाए जाने से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं, इस गंदगी से बीमारी फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है।स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत प्रशासन से तत्काल कचरा हटवाने और नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

बता दें कि हसनपुरा नगर पंचायत विवादों में घिरा रहता हैं। हसनपुरा नगर पंचायत पर ये आरोप लगता है कि नगर पंचायत में हो रहे कामों में घोर अनियमितता देखने को मिलती हैं। सड़क निर्माण में काफी घोटाला देखने को मिलता हैं। नए सड़क निर्माण होने के कुछ ही महीनों में सड़क की हालत बदतर होने लगती हैं।