सिवान:– सदर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए द्वारा आयोजित विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सिवान सदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे भाजपा नेता मुकेश कुमार बंटी के द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हाथी घोड़ा लेकर बलेथा के छक्का हाता हाई स्कूल में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के क्रम में बताया इस बार विधानसभा चुनाव में सिवान सदर से हमलोग पूरी तरह से तैयार है और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा है।


उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं सिवान की समस्त जनता और हमारे एनडीए के कार्यकर्ता इस बार अपना विधायक चुन लिए हैं। वही विपक्ष पर हमला करते हुए मुकेश कुमार बंटी ने बताया कि आप सब जानते ही हैं कि 90 के दशक में वोट का चोरी किसके द्वारा किया जा रहा था। महागठबंधन के लोग ही पहले वोट का चोरी करते थे जब हमारी माता और बहन मतदान केंद्र पर जाते थे तो पता चलता था कि उनका वोट पहले से ही दिया जा चुका है तो यह बताने की बात नहीं है पहले से ही लोग जानते हैं की वोट की चोरी राहुल गांधी और उनके गठबंधन के लोग द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि हम लोग 365 दिन चुनाव की तैयारी करते हैं। एक-एक मतदाताओं से मिलकर बूथ स्तर से लेकर जिला कमेटी तक हम लोग मजबूती के साथ अपने कार्यकर्ताओं और आम लोगों से जुड़े रहते हैं।











