सिवान: धनौती थाना क्षेत्र के मकरियार खाड़ी पुल के समीप से पुलिस ने हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहा निवासी सिद्धार्थ कुमार है, इसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक गोली, एक मोबाइल व दो बाइक को बरामद किया है। इस मामले में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 21 सितंबर को धनौती थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मकरियार खाड़ी पुल के पास दो बाइक के साथ तीन व्यक्ति कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए धनौती थाना पुलिस टीम द्वारा संबंधित स्थल पर पहुंच कर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में एक पिस्टल, दो कारतुस, एक मोबाइल एवं दो बाइक एक साथ सिद्धार्थ कुमार को गिरफ्तार किया गया।









