भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। एशिया कप में भारत की शानदार जीत

Share

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराया। 5 विकेट से हराकर एशिया कप भारत ने जीता। रिंकू सिंह ने बनाया विजयी रन। तिलक वर्मा ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी।

बता दें कि 9 वी भारत ने एशिया कप का खिताब जीता हैं। फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में ऑल आउट होकर 146 रन बनाए जिसमें साहिबजादा फरमान ने 57 रन, फखर जमान ने 46 रन, सैम अयूब ने 14 रन, मुहम्मद हारिस ने 0, सलमान अली आगा ने 8 रन, हुसैन तलत ने 1 रन, मोहम्मद नवाज ने 6 रन, शाहीन आफरीदी 0, फहीम अशरफ 0, हारिस राउफ 6 रन, अबरार नॉटआउट 1 रन बनाए। वही भारत की तरफ से गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट, अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए।

Advertisements

147 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। 7 रन पर ही पहला विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में गिरा जो 5 रन बनाकर फहीम अशरफ की गेंद पर हारिश राउफ को कैच थमा बैठे। भारत का दूसरा विकेट कप्तान सूर्यकुमार यादव के रूप में 10 रन पर गिरा। कप्तान सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर शाहीन आफरीदी की गेंद पर सलमान अली आगा को कैच थमा बैठे। उसके बाद आए तिलक वर्मा ने शानदार जुझारू पारी खेलते हुए अंत तक नाबाद रहकर 69 रनों की शानदार पारी खेली। वही शुभमन गिल ने 12 रन, संजू सैमसन ने 24 रन, शिवम दुबे ने शानदार 33 रन और रिंकू सिंह ने नाबाद 4 रन बनाए। वही फहीम अशरफ ने 3 विकेट, शाहीन आफरीदी और अबरार अहमद ने 1–1 विकेट लिया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram