जहां है भाजपा विधायक वहां MLC बिनोद जायसवाल से किया काम, भाजपा विधायक पर साधा निशाना

Share

सिवान :– जिला के लकड़ी नवीगंज प्रखंड स्थित बड़वा डुमरी गांव में एमएलसी विनोद जायसवाल ने 15 लाख की लागत से बने सड़क का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए एमएलसी विनोद जायसवाल ने कहा कि बरवा डुमरी पंचायत के लोग बुलाए थे। राज किशोर बाबू हमारे बहुत अच्छे मित्र हैं। चुनाव में इनलोगों ने बहुत मदद किया था।

हम जब इनके आग्रह पर जब हम आए तो वास्तविक स्थिति देखें और देखें कि यहां के जो स्थानीय विधायक है उनके बारे में काफी शिकायत मिल रही थी की चुनाव तो जीत गए लेकिन काम करते नहीं है तो मैं उनसे वादा किया था कि जो सड़क काफी जर्जर है जिसके कारण बहुत सारे एक्सीडेंट हो जाते हैं बच्चे स्लिप पर गिर जाते हैं। इस पर हमने निर्णय किया था कि राजकिशोर बाबू के आग्रह पर यह रोड बनवा दिया जाएगा। जहां तक बन पड़ता है वहां तक सिवान की जनता को खुश रखता हूं अपने काम के माध्यम से। जितना बन पड़ता है उतना मैं कार्य करने का प्रयास करता हूं। काफी भ्रमण हम करते हैं और लोगों के बीच जाते हैं। यहां के स्थानीय विधायक के बारे में काफी शिकायत मिल रही है कि यह काम तो करते नहीं है सिर्फ टाइम पास करते हैं। हमको नहीं लगता है कि यह इस बार जीत पाएंगे खास करके गोरियाकोठी विधानसभा में जनता इस बार इनको माफ नहीं करने वाली। कुछ काम ही नहीं किए हैं विकास तो दूर की बात है जनता से काफी शिकायत सुनने को मिलती है।

Advertisements

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram