सिवान शहर झील में तब्दील, हल्की बारिश ने खोल दी नगर परिषद की पोल

Share

✍️ मो. राज खान/सीवान

सीवान शहर हल्की बारिश में ही पूरा शहर में झील में तब्दील हो गया. शहर में सड़क पर लगा पानी नगर परिषद की पोल खोल दी है. 1 घंटे की बारिश में ही पूरा शहर जलमग्न हो गया.पूरा शहर झील में तब्दील हो गया. सिसवन डाला हो, शांति वट वृक्ष का जगह हो या फिर जेपी चौक बबूनिया रोड मुख्य मार्ग घुटने तक पानी लग गया. बिच सड़क पर पानी लगने से आने जाने लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisements

तस्वीर में साफ देख सकते हैं ये सिवान शहर है जहां घुटने तक पानी लगा हुआ है बाइक की वील तक डूब जा रहा है.शहर के सड़क पर लगे ये पानी नगर परिषद की पोल खोल रही है. सड़क पर पानी लगने से लोगों में आक्रोश देखी गई. नगर परिषद सहित जनप्रतिनिधि पर शहर के लोग आक्रोशित हैं। हर साल ऐसे ही स्थिति उत्पन्न होती है लेकिन जो संबंधित प्रशासन है जो पार्षद है या जो स्थानीय नेता है इस पर ध्यान नहीं देते. दूसरे जगह को तो छोड़िए नगर परिषद के जो सभापति है सिम्पी गुप्ता उनका भी मोहल्ला झील में तब्दील हो गया है.सही समय पर नाले की सफाई नहीं होना, नाले की पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं करना जिसे हर साल बारिश के समय में ऐसे ही स्थिति उत्पन्न हो जाती है. लोगों का मानना है कि नहीं इस पर न प्रशासन का ध्यान रहता है और न ही जनप्रतिनिधि का।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram