सिवान :– खुशखबरी, नारंगी से गोरखपुर के बीच चलेगी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन

Share

✍️ परवेज अख्तर/सीवान

सिवान : आगामी दशहरा, दीवाली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 05633/05634 नारंगी-गोरखपुर-नारंगी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन नारंगी से 18 सितंबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा गोरखपुर से 19 सितंबर से 21 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को नौ फेरों के लिए चलाई जाएगी। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05633 नारंगी-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल 18 सितंबर से 20 नवंबर तक (25 सितंबर को छोड़कर) प्रत्येक गुरूवार को नारंगी से दोपहर 1.20 बजे चलेगी और गुवाहाटी, कामाख्या, रंगिया, न्यू बोगाईगांव, कोकराझार, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, अलुआबाड़ी रोड, किशनगंज, बारसोई से होते हुए दूसरे दिन कटिहार, नवगछिया, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान से 10.25 बजे व देवरिया सदर से छूटकर गोरखपुर दोपहर 1.00 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी यात्रा में, 05634 गोरखपुर-नारंगी साप्ताहिक पूजा स्पेशल 19 सितंबर से 21 नवंबर तक (26 सितंबर को छोड़कर) प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से शाम 4.55 बजे चलकर दूसरे दिन रात 9.40 बजे नारंगी पहुंचेगी। ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 16, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

Advertisements

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram