सिवान :– लाली यादव हत्याकांड में तेजस्वी यादव पहुंचे सिवान, ओसामा बने सारथी

Share

सिवान :– दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव हत्याकांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीवान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चैनपुर गांव में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की है। परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद न्याय और मदद का परिजनों को भरोसा दिलाया।तेजस्वी यादव के गांव में पहुंचते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।गौरतलब है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव की तीन दिन पूर्व चैनपुर में ही अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी थी।

परिजनों से मुलाकात करने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में आए दिन हत्या हो रही है, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा हैं।परिवार को न्याय मिलना चाहिए कोई पक्षपात नहीं होना चाहिए। हमलोग घटना की पूरी जानकारी ले रहे है। पूरी मजबूती के साथ इस परिवार के लिए हम सब खड़े है। समय सबका आता है और समय पलटेगा भी, क्योंकि जनता ने इस बार मूड बना लिया है। जब अगली सत्ता आएगी तो ऐसे लोगों पर सिर्फ कार्रवाई ही नहीं बल्कि न्याय भी होगा।

Advertisements

वही पूर्व दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब तेजस्वी के सारथी बने नजर आएं। जब तेजस्वी का हेलीकॉप्टर मेंहदार पहुंचा उसके बाद वो कार में मृतक लाली यादव के परिजनों से मिलने पहुंचे। वही इस दौरान ओसामा शहाब तेजस्वी के सारथी बने नजर आएं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram