महाराजगंज/सिवान:– लूट व चाकूबाजी के विरोध में अफराद मोड़ पर व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन

Share

✍️ परवेज अख्तर/सीवान

महाराजगंज (सिवान) : थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ पर बुधवार की देर रात हुई लूट और चाकूबाजी की घटना के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे व्यवसायी सोनू कुमार शर्मा, मनोहर कुमार शर्मा, राजकिशोर प्रसाद, अनिल भारती, ब्रजेश प्रसाद, जयगोविंद सिंह समेत दर्जनों व्यवसायियों ने प्रशासन से इसमें संलिप्त बदमाशों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही व्यवसायियों की सुरक्षा की भी मांग की। व्यवसायियों का कहना है कि अफराद मोड़ पर आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। ढुलमुल पुलिसिंग की वजह से अपराधी बेलगाम होने लगे हैं। बताया जाता है कि घायल व्यवसायी सरैयां निवासी जनरल स्टोर दुकानदार मुन्ना सिंह बुधवार की देर रात अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान आधा दर्जन की संख्या में बदमाशों ने हरवे हथियार से छिनतई के उद्देश्य से उन्हें घेर लिया और पिस्टल तान दिया। इसके बाद बदमाशों ने मुन्ना सिंह से लूटपाट शुरू की। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने व्यवसायी को कई जगहों पर चाकू गोद दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisements

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram