भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने जिले में प्रवास के दौरान सभी मंडलों में कार्यकर्त्ताओं से मिलकर भारत सरकार व बिहार सरकार के द्वारा किये गए कार्यों से आमजन कों बताने का निर्देश दिया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की आज भी महागठबंधन में सीट शेयरिंग के लिए रार मची हुई हैं वहीं एनडीए में सभी चीजे आपसी सहमति से तय हों चूका हैं सिर्फ घोषणा बाकी हैं जो अगले एक दो दिनों में हों जायेगी। बिहार में आधारभुत ढाचे पर काफी काम हुआ हैं अब बिहार की जनता इस बार रोजगार व उद्योग के मुद्दे पर वोट करेगी। बिहार के लोग बहुत तीव्र बुद्धि के होते हैं वे एक बार फिर महागठबंधन कों सत्ता सौप कर बिहार में जंगलराज की स्थापना नहीं करेंगे उन्हें पता हैं की 2005 से पहले का बिहार क्या था और अब क्या हैं किसी भी जगह एक दिन में विकास नहीं पहुंचाया जा सकता यें सभी कों पता हैं लेकिन बिहार विकास के तीव्र दौड़ में शामिल हों चूका हैं आज बिहार में भी मेट्रो ट्रेन उपलब्ध हैं, मोदी जी के द्वारा जीएसटी के स्लैब में दर परिवर्तन के बाद भारत के 140 करोड़ लोगो कों सीधा फायदा हुआ हैं जिसका लाभ सभी कों मिल रहा हैं।

बिहार के लोग इस चुनाव में एक बार पुनः एनडीए की सरकार बनवा कर बिहार के विकास की नई इबादत लिखने में सहयोगी बनेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा के संयोजक राजेश श्रीवास्तव, जिला के उपाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव, भाजपा मीडिया के प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, शैलेंद्र सिंह, हीरालाल राम, दिनेश ओझा, सुरेश राम, संजय शाह, हरे राम यादव, विजेंद्र सिंह, सोनू सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, अर्जुन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहें।









