सीवान बनेगा विकसित और सुंदर सीवान, मंगल पांडेय के 9 संकल्प देखें..

Share

विकसित और सुंदर सीवान के लिए 9 संकल्प, मंगल पांडेय ने जारी की प्राथमिकताएं

सीवान विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय ने रविवार को निराला नगर, बनिया टोली शिव मंदिर, नया बाजार मे प्रभातफेरी कर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगो द्वारा सेव से तौल कर मंगल पाण्डेय को सम्मानित किया गया मंगल पाण्डेय ने “विकसित और सुंदर सीवान” के लिए अपने 9 संकल्प जारी किए। उन्होंने कहा कि “सीवान को स्वच्छ, सुरक्षित, शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि शहर को आधुनिक सुविधाओं, स्वच्छ वातावरण और समृद्ध जीवन शैली से सुसज्जित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।मंगल पांडेय ने बताया कि सीवान शहर में एक अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जाएगा, ताकि सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिले। इसके साथ ही कचहरी रोड पर आर.ओ.बी. (रेल ओवर ब्रिज) का निर्माण कर यातायात की समस्या से राहत दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दाहा नदी का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा, जिससे स्थानीय पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण दोनों को बढ़ावा मिलेगा।सीवान में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना को तेज़ी से लागू किया जाएगा और युवाओं की विभिन्न गतिविधियों के लिए योजनाएं शुरू की जाएंगी। शहर में कूड़े के निपटान और स्वच्छता प्रबंधन की आधुनिक व्यवस्था विकसित की जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और सुदृढ़ीकरण प्राथमिकता में रहेगा। मंगल पांडेय ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने नए उद्योगों के स्थापन पर जोर देते हुए कहा कि इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय व्यापार को मजबूती मिलेगी।उन्होंने कहा कि ये 9 संकल्प सीवान के सर्वांगीण विकास की दिशा में एनडीए की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। मंगल पांडेय ने कहा “हमारा प्रयास होगा कि सीवान बिहार का सबसे स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित शहर बने।” मंगल पांडे ने कहा कि मैं आपके बीच आशीर्वाद मांगने आया हूं। आप मुझे आशीर्वाद में अपना मत देखकर भारी से भारी मतों से विजई बनाएं ताकि मैं सिवान को सुंदर बनाने के अपने संकल्प को पूरा कर सकूं।

Advertisements

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram