परवेज अख्तर/सीवान
सिसवन थाना क्षेत्र के जेलर साहब के मठिया में 31 अगस्त को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में घायल महिला की पटना में इलाज के दौरान गुरुवार की रात मौत हो गई। मृतका की पहचान संजू देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते हीं स्वजनों में कोहराम मच गया। इस घटना के बाद स्वजनों के राेने से माहौल गमगीन हो गया। ज्ञात हो कि मारपीट की घटना में 10 लोग घायल हो गए थे, इसमें संजू देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक द्वारा पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। स्वजन उनका इलाज पटना स्थित निजी अस्पताल में करा रहे थे, जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। स्वजन शव लेकर गांव पहुंचे और दाह संस्कार कर दिए। इस घटना में पुलिस प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisements









