सिवान जिला में इस वक्त राजनीति सरगर्मी काफी बढ़ गई। राजनीति सरगर्मी इसलिए बढ़ गई है क्योंकि अभी बड़हरिया विधानसभा से राजद के एक प्रबल दावेदार अरुण गुप्ता का दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन के खिलाफ दिया एक बयान अब काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं।

वायरल वीडियो में अरुण गुप्ता कहते है कि– “मैरवा के व्यवसाई एकजुट हुए थे श्रीमती विजयलक्ष्मी जी को वोट देने के संबंध में। मैरवा के व्यवसाई हमेशा रमेश सिंह कुशवाहा के साथ रहे हैं और रमेश सिंह कुशवाहा हमेशा व्यवसाईयों के लिए लड़ते रहे हैं जिसके चलते यहां कभी भी अपराधियों का नहीं चला और उसे लड़ाई में रमेश सिंह कुशवाहा के बीसों मित्रों की हत्या हुई शहाबुद्दीन के द्वारा और सुरेश यादव के द्वारा लेकिन वे लोग अपना मैरवा के व्यवसाई पर अत्याचार नहीं कर पाए इसका एक यही कारण था कि रमेश सिंह कुशवाहा की लड़ाई।”

फिर मीडिया ने सवाल पूछा कि सोशल मीडिया पर चल रहा है कि मैरवा के सभी व्यवसाई हीनामय हुए हैं इस पर अरुण गुप्ता कहते हैं कि “यह तो सोशल मीडिया पर चलाए जा रहा है जबकि कोई व्यवसाई भुला नहीं है शहाबुद्दीन साहब को। एक व्यवसाई की घर पर झंडा टांगने पर हत्या हुई थी आज उनके घर पर कब्जा है आज भी सिवान के लोग जाकर देख छठी बाबू मारवाड़ी के घर पर साहब का, मुस्लिम का कब्जा है।”बता दें कि ये वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव का बताया जा रहा हैं। उस वक्त चुनाव में अरुण गुप्ता ने एनडीए को समर्थन दिया था तब चुनाव के वक्त दिया ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा हैं।








