सिवान :– निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 500 मरीजों का इलाज

Share

✍️ परवेज अख्तर/सीवान

हसनपुरा (सिवान) : गोपालपुर नगर पंचायत क्षेत्र के उत्तर हाजी मार्केट परिसर में रविवार को अल-जिलानी आई केयर सह हेल्थ एंड वेलफेयर सोसायटी के नेतृत्व में सर्जन नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अमजद खान द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन का किया गया। इस दौरान डाक्टर अमजद खान ने बताया कि इस शिविर में करीब 500 से ज्यादा मरीजों का इलाज कर नि:शुल्क चश्मा व दवा का वितरण किया गया है। साथ में एकुरेट डायग्नोस्टिक के डाक्टर सौरभ सिंह द्वारा ब्लड, शुगर व बीपी का भी निःशुल्क जांच किया गया जो मोतियाबिंद के मरीज हैं, उनका आपरेशन सिवान स्थित अलजिलानी आई केयर सेंटर में मुफ्त में फेको विधि द्वारा आपरेशन व लेंस लगाया जाएगा। इसमें कुल 60 मरीजों का मोतियाबिंद का आपरेशन के लिए चयनित किया गया है। वहीं नगर पंचायत के चेयरमेन सह चेयरमेन संघ के जिलाध्यक्ष इमाम जाकिर अंसारी ने बताया कि नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अमजद खान के जन्मदिन के अवसर पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया है जो काफी सराहनीय कार्य है। वहीं पूर्व मुखिया बसरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि इस जांच शिविर में नगर पंचायत गोपालपुर के अलावा आसपास तथा दूरदराज क्षेत्र के भी मरीज कैंप में पहुंचकर इस नि:शुल्क जांच शिविर का लाभ उठा रहे हैं।

Advertisements

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram