सिवान पहुंचे नीतीश कुमार ने 558 करोड़ के योजनाओं का किया शिलान्यास, कहा–बाहरी लोगों ने कुछ नहीं किया। हिंदू–मुस्लमान दोनों के लिए सरकार ने काम किया

Share

मो. परवेज़ अली की रिपोर्ट..

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सीवान पहुंचे। सीएम का हेलीकॉप्टर पचरूखी प्रखंड के नारायणपुर गांव में उतरा। जहां सीएम ने नारायणपुर गांव में 558.35 करोड़ रुपये की नौ योजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास करने के बाद सीएम सड़क मार्ग से पचरूखी के पपौर गांव पहुंचे। जहां सीएम ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मंच पर सीएम का फूल माला से जोरदार स्वागत किया गया। वहीं दीप प्रज्वलित कर संवाद कार्यक्रम का सीएम ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद सीएम पटना के लिए रवाना हो गए।

Advertisements

लोगों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले 23000 करोड़ का बजट था,आज बिहार का बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ का हो गया हैं। लालू जी से पूछे एक सड़क बता दें, एक अस्पताल बता दें, आप याद कीजिए पटना से आप चलते है 2 से ढाई घंटे में सिवान और 1 से डेढ़ घंटे में छपरा पहुंच जाते है। लालू जी के राज में सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क था ये पता ही नहीं चलता था। दो युवराज आयेंगे आपके बीच में एक 55 वर्ष का युवा और कहेंगे कि आपका वोट चोरी हो रहा है। 1974 में कांग्रेस ने नीतीश कुमार जी को जेल में डाला तब इन्होंने बिहार को बदलने का जेल से ही प्राण लिया। बिजली बिहार में आती थी नहीं ना, गांवों में बिजली नहीं आती थी लेकिन अब बिजली का नीतीश कुमार ने जाल बिछा दी है। जब सरकार में आए मात्र 17 लाख लोगों को ही बिजली का कनेक्शन था अब करोड़ों लोगों का बिजली बिल 0 आ रहा।

नीतीश जी और नरेंद्र मोदी जी ने रोड बनाया और इस रोड पर चल रहे है राहुल गांधी और लालू जी का बेटा।वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जो पहले की सरकार थी उसने कोई काम नहीं किया था। शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। हमलोगों को मौका मिला तो तब से काम कर रहे हैं। 10 लाख रोजगार की बात थी अब 39 लाख रोजगार दे चुके हैं, चुनाव के बाद 50 लाख हो जाएगा। चुनाव के बाद 5 वर्ष में 1 करोड़ युवाओं के लिए काम करेंगे। हमलोगों से गलती हुआ डेढ़ डेढ़ महीना। वो बाएं दाएं करता था। केंद्र से बहुत सहयोग मिल रहा है। वो सब कोई काम नहीं करता था।

1 करोड़ 12 लाख लोगों को पेंशन, दिव्यांग पेंशन फायदा मिल रहा है। इच्छुक लोग जो सोलर लगवाएंगे उनके घरों में भी सोलर लगवाएंगे। बाहर वाला आकर अटपट बोल रहा है वो कभी काम नहीं किया हैं उनलोगों के चक्कर में मत रहिएगा। मुसलमानों के लिए काम लिए 2006 से ही कब्रिस्तान की घेराबंदी, पहले बहुत झगड़ा होता था। मदरसों के शिक्षकों को बराबर वेतन दिया गया। सरकारी मान्यता दी गई,सरकारी शिक्षकों के बराबर। हिंदुओं के लिए कोई न कोई रात में गड़बड़ कर देता था। 2016 में 60 वर्ष से पुराने मंदिरों की घेराबंदी किया।कार्यकर्ता को कहा कि घर घर जाकर सरकार के काम को बताए। हम आप सब के लिए काम कर रहे है यही सरकार आगे बढ़ेगी तो आपका बहुत काम होगा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram