सिवान :– लाली यादव के हत्याकांड में परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, कहा– जरूरत पड़ने पर करेंगे बिहार बंद

Share

सिवान :– दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव हत्याकांड को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सीवान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चैनपुर गांव में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की है। परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद न्याय और मदद का परिजनों को भरोसा दिलाया। पप्पू यादव के गांव में पहुंचते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।

गौरतलब है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव की तीन दिन पूर्व चैनपुर में ही अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी थी। परिजनों से मुलाकात करने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि इस घटना को लेकर मैंने सीवान एसपी से कई बार बात की है। मैने साफ कहा था कि इनको सस्पेंड कीजिए, लेकिन सस्पेंड नहीं किया गया। इसको लेकर मैं कल गवर्नर से मिलूंगा, इसकी जांच एसआईटी से हो। जरूरत पड़ी तो इसके लिए हाइकोर्ट भी जाएंगे। प्रशांत सिंह की नौकरी जब नहीं खाएंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। मैं मंगल पांडेय से आग्रह करूंगा आप मंत्री है भगवान नहीं है। आपकी भी बारी आएगी, आप ऐसे लोगों को सपोर्ट करना बन्द करिए। एसपी से कहना चाहता हूं आरोपी का घर ढाह दीजिए। अगर जरूरत पड़ी तो इसको लेकर सिर्फ सीवान ही नहीं बल्कि पूरा बिहार बंद करेंगे।

Advertisements

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram