दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बिजली कंपनी अलर्ट, 24 घंटे कंट्रोल रूम तैयार

Share

✍️ परवेज अख्तर/सीवान

सिवान : आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान निर्बाध व सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली कंपनी ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने सभी सहायक व कनीय अभियंताओं को दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने निर्धारित समय-सीमा में जरूरी मरम्मत व सुधार कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। वहीं दूसरी ओर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि निर्बाध व सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा। कंट्रोल रूम से मिले किसी भी प्रकार की खराबी की स्थिति में त्वरित मरम्मत के भी इंतजाम किए गए हैं। 24 घंटे कंट्रोल रूम काम करेगा। सिवान डिविजन का 9264456410, शहर का पुराना पीएसएस 7763815395, शहर का नया पीएसएस 7763818885, शहर का रामनगर पीएसएस 9031028993, सिवान श्रीनगर पीएसएस 7763815399, चैनपुर पीएसएस 7763815403, रघुनाथपुर पीएसएस 7763815404, राजनपुरा पीएसएस 9065512013, बिंदुसार पीएसएस 9031052636, बंथु पीएसएस 9031052742, तितरा पीएसएस 9031052631, करहनू पीएसएस 7033256861, मीरपुर पीएसएस 9065512012, मैरवा पीएसएस 7763815398, नरकटिया पीएसएस 7368800566, हथौजी पीएसएस 9031052633, बड़का माझा पीएसएस 9031052632, दरौली पीएसएस 7368800297, गुठनी पीएसएस 7368800298 का नंबर 24 घंटे काम करेगा।

Advertisements

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram