✍️ परवेज अख्तर/सीवान
सिवान : सराय थाना क्षेत्र के चांप टोला टेघरा में पुलिस ने सात अभियुक्तों के घर इस्तेहार चिपकाया हैं। बताते चलें कि बीते अप्रैल माह में उक्त गांव में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उसमें स्वजनों ने नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कांड सं.172/25 दर्ज कराया था। इसके बाद से सात अभियुक्त अब तक फरार चल रहे है। पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी भी की गई, लेकिन अभियुक्तों के फरार रहने के कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इस संबंध में सराय थानाध्यक्ष विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि केस आईओ ने आरोपी अभियुक्त अशोक सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अभिषेक सिंह, दीपू कुमार, बाबू कुमार, रूपेश कुमार और विक्की कुमार के घर इस्तेहार चिपकाने के लिए कोर्ट में आवेदन दाखिल किया था। जहां कोर्ट के निर्देश के बाद आरोपितों के घर इस्तेहार चिपकाया गया है। वही केस के आईओ द्वारा स्वजनों को यह भी कहा गया है कि जल्द से जल्द आरोपी को हाजिर करा दो, अन्यथा कोर्ट के दूसरे निर्देश आने के बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।









