सिवान :– पुत्र की हत्या मामले में माता-पिता और भाई गिरफ्तार

Share

✍️ परवेज अख्तर/सीवान

महाराजगंज (सिवान) : थाना क्षेत्र के सिहौता बाजार निवासी परशुराम प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार की हत्या के मामले में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार की रात छापेमारी कर उसके माता-पिता सहित भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी मनीषा देवी ने थाना में आवेदन देकर अपने पति की हत्या की प्राथमिकी कराई थी। उसने आवेदन में ससुर परशुराम प्रसाद, सास पूनम देवी, देवर मंटू कुमार और ननद को नामजद किया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर गुरुवार की रात्रि आरोपितों के घर पर छापेमारी की गई, जहां से मृतक के पिता परशुराम प्रसाद, माता पूनम देवी और भाई मंटू कुमार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि आपसी विवाद में 28 जनवरी को सोनू कुमार की हत्या कर दी गई थी।

Advertisements

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram