सिवान :– रेलवे की पहल, ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का ट्राली बैग लौटाया

Share

✍️ परवेज अख्तर/सीवान

सिवान : आपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने एक यात्री का ट्राली बैग को बरामद करते हुए उसे सुपुर्द कर दिया। इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि 15 सितंबर को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 02564 के कोच संख्या एम टू के बर्थ नंबर 38 पर एक यात्री रजत पूनिया का ट्राली बैग छूट गया है। वह गोरखपुर में उतर गए है। उक्त गाड़ी के सिवान जंक्शन पर पहुंचने पर आन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ द्वारा उक्त ट्राली बैग को उतरवाकर पोस्ट पर लाकर रखवाया गया। इसकी सूचना कंट्रोल को दी गई। मंगलवार को यात्री रजत पूनिया पोस्ट पर उपस्थित हुए। उनके द्वारा बैग में रखे सामानों का विवरण प्रस्तुत करते हुए ट्राली बैग प्राप्त करने की बात की गई। पोस्ट पर मौजूद पाली प्रभारी संजय कुमार पांडेय द्वारा सामान का मिलान कराते हुए उन्हें सुपुर्द किया गया। ट्राली बैग तथा उसमें रखे सामानों की अनुमानित कीमत उक्त यात्री द्वारा करीब आठ हजार रुपया बताया गया।

Advertisements

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram