✍️ परवेज अख्तर/सीवान
सिवान : जंक्शन के प्लेटफार्म स्थित स्टाल से मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक चोर को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान उक्त चोर के पास से दो चोरी का मोबाइल बरामद किया गया। इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि 17 सितंबर को जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित मां भवानी भोजनालय के स्टाफ सह कटिहार निवासी विनोद मंडल व पूर्णिया निवासी राहुल कुमार अपनी-अपनी मोबाइल भोजनालय के अंदर चार्जिंग में लगाए थे। इस दौरान एक युवक दोनों मोबाइल निकालकर लेकर भागने लगे। तब तक जंक्शन पर निगरानी कर रहे टीम ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से चोरी का दोनों मोबाइल बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार युवक नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर वार्ड नंबर 27 निवासी अभिषेक कुमार है। बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत 40 हजार रुपया है। निगरानी टीम में सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार पांडेय, कांस्टेबल रामकुमार यादव, इंद्रजीत यादव, विजय यादव, लक्ष्मण यादव, सतीश यादव आदि शामिल थे।









