सिवान में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी, लोजपा नेता रईस खान के घर घंटों चली छापेमारी के बाद सारण डीआईजी नीलेश कुमार ने बड़ा बयान दिया हैं। डीआईजी नीलेश कुमार ने बताया कि रईस खान कुख्यात अपराधी है उस पर 43 से ज्यादा मामले दर्ज थे। रईस खान समेत उसके 3 साथियों को गिरफ्तार किया गया हैं। डीआईजी नीलेश कुमार ने बताया कि रईस खान के घर छापेमारी में भारी संख्या में AK 47 हथियार के कारतूस, पिस्टल और कुछ द्रव्य पदार्थ भी बरामद किया गया हैं। वही एक सिपाही की हत्या हुई थी उस सिपाही की छीनी गई हथियार भी बरामद की गई हैं। डीआईजी ने बताया कि रईस खान के साथ उसके साथ आफताब, मुन्ना और एक साथी को गिरफ्तार किया गया हैं। बता दें कि रविवार 21 सितंबर की सुबह 9 बजे सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी खान ब्रदर्स के नाम से मशहूर छोटे खान रईस खान के घर पटना एसटीएफ, सिवान एसआईटी टीम ने छापेमारी की। 9 बजे से शुरू हुई छापेमारी करीब 4 बजे तक चलती रही। छापेमारी शुरू होने के करीब डेढ़ घंटे बाद सिवान एसपी मनोज तिवारी भी ग्यासपुर पहुंचे। उसके बाद सारण डीआईजी नीलेश कुमार भी रईस खान के घर चल रही छापेमारी में पहुंच गए। डीआईजी के पहुंचने के बाद एफएसएल सिवान और फिर एफएसएल पटना टीम भी मौके पर पहुंच गई। तब तक ये खबर पूरे सिवान में चर्चा का विषय बन गई थी कि लोजपा नेता जो रघुनाथपुर विधानसभा से एनडीए की दावेदारी कर रहे थे उनकी गिरफ्तारी हो चुकी हैं। लोगों में जानने की उत्सुकता बढ़ती जा रही थी कि आखिर सिवान के ग्यासपुर में रईस खान ने ऐसा क्या कर दिया कि एसटीएफ, एसपी, डीआईजी और एफएसएल टीम को भी पहुंचना पड़ा। फिर करीब 3 बजे सारण डीआईजी नीलेश कुमार मीडिया से मुखातिब होते हुए पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

सिवान पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि सिवान जिला पुलिस एवं एसटीएफ टीम के संयुक्त अभियान में जिले के टॉप –10 में शामिल अपराधी रईस खान सहित अन्य 3 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तों में सिवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी कमरुल खान के पुत्र रईस खान जो पहले से 52 कांडों में आरोपत्रित रहे हैं। वही ग्यासपुर के ही निवासी मजरुद्दीन आलम के पुत्र शाह आलम, अब्दुल अजीम खान के पुत्र मुन्ना खान उर्फ अजी अहमद और सारण के तरैया थाना क्षेत्र के शहबाजपुर निवासी सलीम के पुत्र मो. आफताब शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान इन सामानों को किया जब्त2 रेगुलर पिस्टल, 01 देशी कट्टा, 43 कारतूस, 4.50 किलोग्राम मादक पदार्थ, 10 मोबाइल फोन, 02 वॉकी टॉकी डिवाइस, 01 बुलेटप्रूफ जैकेट, 06 चार पहिया वाहन, 01 मोटरसाइकिल, 02 चाकू बरामद किया गया हैं।









