सिवान :– रईस खान ने अवध बिहारी चौधरी पर साधा निशाना, कहा– हो गए बूढ़े, राजनीति से ले संन्यास..

Share

– अवध बिहारी हो चुके है बूढ़े, राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए

– अवध बिहारी चौधरी दूसरों को बनाते है बलि का बकरा

Advertisements

– ओसामा बाबू का परिवार सिवान के आठों विधानसभा की सीट बांटते है

– हरिशंकर यादव को अवध बिहारी चौधरी ने बनाया बलि का बकरा

सिवान :– लोजपा नेता रईस खान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उनका जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। इसी क्रम में वे हसनपुरा पहुंचे जहां सिवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी पर भी उन्होंने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अवध बिहारी चौधरी अब बूढ़े हो चुके हैं उन्हें राजनीति से संन्यास लेना चाहिए।

रईस खान ने कहा कि जब क्षेत्र का मैं भ्रमण कर रहा हूं तो इससे आप संतुष्ट हो जाइए कि मैं चुनाव लड़ने जा रहा हूं। रघुनाथपुर विधानसभा के जितने भी जानता है उनके आशीर्वाद और प्यार पहले से मिला हुआ है। आज प्रत्येक जगह जाकर लोगों से मिल रहा हूं। मैं इंडिया गठबंधन से लोजपा (आर) चिराग पासवान की पार्टी से हूं और रघुनाथपुर की जनता से आशीर्वाद, प्यार मांग रहे हैं की एक बार आशीर्वाद हमें दीजिए और एक बार सदन में भेज कर देखिए मैं अपने क्षेत्र के लिए मजबूती से कार्य करूंगा।

अवध बिहारी हो चुके है बूढ़े, दूसरों को बनाते है बलि का बकरा

हमारे माननीय सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी जी दो आदमी को बलि का बकरा बना दिया हैं। आप स्पीकर आ चुके हैं, मंत्री रह चुके हैं, विधायक रह चुके हैं, एमपी लड़ चुके हैं। आपको तो सबसे पहले सिवान सदर सीट छोड़ना चाहिए था लेकिन आपने हरिशंकर यादव से छुड़वाया। आप कैंडिडेट उम्मीदवार को वहां से जो दे रहे हैं कि ओसामा बाबू चुनाव लड़ रहे हैं तो हम तो जानते हैं कि वह सिवान के आठों विधानसभा सीट पर वही परिवार टिकट बांटता है। हम तो पहले से रघुनाथपुर में आ रहे हैं आप तो सिवान सदर से भी लड़ा सकते थे। सिवान के किसी भी विधानसभा से लड़ सकते थे। समस्त रघुनाथपुर की जनता इस बार बता देगी कि किसको जिताना है किसको हराना है यह जनता तय करें। मगर बाली का बकरा अवध बिहारी चौधरी जी जो बना रहे हैं वो राजनीतिक गुरु है अब उनको संन्यास लेना चाहिए था युवा पीढ़ी को आगे देना चाहिए था।उन्होंने अवध बिहारी चौधरी को कहा कि आप अब बूढ़े हो चुके हैं राजनीतिक गुरु भी है और पुराना हो चुके हैं तो आप हरिशंकर यादव को जो पगड़ी बांध दिए की पगड़ी बांध दीजिए तो यह पगड़ी आप नहीं बांध सकते थे क्या ? सिवान सदर विधानसभा ओसामा को दे देते थे जिस तरह से लड़ाने का काम आप कर रहे हैं साफ सुथरा राजनीति कीजिए, पेचीदा राजनीति नहीं कीजिए। बाकी रघुनाथपुर की विधानसभा की जनता तय करी देगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram