✍️ सचिन कुमार/सीवान
– डॉ अनिल एम्स पटना के ट्रामा हेड डॉ अनिल ने केवाईपी के बच्चों क़ो मुफ्त प्राथमिक उपचार के ट्रेनिंग दे कर वितरित किए प्रमाणपत्र
-कहा-रोजगार के बेहतरीन अवसर के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण भी बहुत जरूरी है
डॉ अनिल ने रोड एक्सीडेंट के बाद बचाव के लिए भी बच्चों को दिए टिप्स

सिवान/जीबीनगर – पटना एम्स के उपअधीक्ष एव ट्रामा एमरजेंसी के हेड डॉ अनिल ने कहा है कि कुशल युवा कार्यक्रम युवाओं के भविष्य निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहा है। इससे युवाओं को रोजगार के बड़े अवसर भी मिल रहे हैं। पटना एम्स के डॉ अनिल एन्ड उनकी टीम के द्वारा तरवारा के चांडी बाजार स्थित अर्जुन फाउंडेशन में कुशल युवा कार्यक्रम में प्रशिक्षण लें रहे एव बेहतर प्रदर्शन करनेवाले 250 विद्यार्थियों के बीच प्राथमिक उपचार के मुफ्त प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाणपत्र वितरित किया और बच्चों को बेहतर भविष्य की राह दिखाई। डॉ ने बताया कि राज्य सरकार के सात निश्चय के तहत संचालित केवाईपी कोर्स युवाओं को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण प्रदान करता है, जिससे उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिलते हैं।

उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सरकार ने इस कार्यक्रम के माध्मय से बच्चों का भविष्य गढ़ने का बड़ा ही बेहतर प्रयास किया है। इसके माध्यम से कंप्यूटर कौशल, संचार कौशल सॉफ्ट स्किल्स सीखकर रहे है अर्जुन फाउंडेशन के निदेशक के आग्रह पर आज 250 बच्चे क़ो फर्स्ट ऐड का मुफ्त ट्रेनिंग दीया गया उन्होंने कहा कि बच्चों को यह कोर्स अवश्य करना चाहिए। इस कोर्स रोजगार के द्वार खुल रहे हैं और युवाओं को नौकरी के अवसर मिल रहे हैं। मजबूत करियर निर्माण में यह कोर्स मील का पत्थर साबित हो रहा है।

मंच संचालन शशिकांत जी ने किया वही इस अवसर पर डॉ साकेत प्रकाश दीपक विपुल सिन्हा जुगनू प्रियंका ललन प्रसाद गुप्ता सुफियान विपुल कुमार नितेश कुमार सोनी कुमारी फरज़ाना खातून दीपक कुमार फूलतारा खातून मनीषा गुप्ता जुबैर आशिफ़ा इमाम पुष्पा बिपिन अंकित अभय सिन्हा अनुभव कुमार सिंह सहित काफ़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे




















