✍️ परवेज अख्तर/सीवान
सिवान : जीरादेई थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव स्थित गैस गोदाम के समीप आठ अगस्त की देर शाम रेस्टोरेंट संचालक विपेंद्र सिंह की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। गुरुवार को हत्याकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जबकि इनके एक और साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में रेपुरा निवासी गुलामुदीन उर्फ गुलाम मोहिदीन, गुलाम महम्मदीन उर्फ मो. अली उर्फ बच्चा बाबु व गोपालगंज के मंझागढ़ थाना क्षेत्र के घोबवलिया निवासी मो. कैफ शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, चार गोली व छह मोबाइल को बरामद किया है। इस मामले में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुरुवार को जीरादेई थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत रेपुरा गांव स्थित अहमद मियां के चिमनी के पास कुछ व्यक्ति बैठे हुए है। जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर संबंधित स्थल पहुंचकर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में एक पिस्टल, चार गोली एवं छह मोबाइल बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछताछ के क्रम में दो अभियुक्तों गुलामुदीन उर्फ मोहमद गुलाम व गुलाम महम्मदीन उर्फ मो. अली उर्फ बच्चा बाबु द्वारा जीरादेई में हुए हत्या कांड संख्या-115/25 में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।










