✍️ परवेज अख्तर/सीवान
सिवान : सदर अस्पताल में गत मंगलवार को इलाज कराने पहुंचे मरीज के स्वजनों द्वारा चिकित्सक की पिटाई किए जाने के बाद अफरातफरी का महौल कायम हो गया था। वहीं घटना से नाराज चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने करीब चार घंटे तक कार्य बहिष्कार कर दिया था। जिससे इलाज को पहुंचे अन्य मरीजों की परेशानी बढ़ गई। इसकी शिकायत उन लोगों ने सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता से की। शिकायत के बाद रात्रि करीब साढ़े नौ बजे वे सदर अस्पताल पहुंचे। वहीं घटना के बाद चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर कार्रवाई को अड़े रहे। उनलोगों का कहना था कि जब तक हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी नहीं कराई जाती है, तबतक वे लोग आपातकालीन सेवा शुरू नहीं करेंगे। वहीं एसडीओ के काफी समझाने बुझाने व नगर थाना में प्राथमिकी कराने के बाद सभी काम पर लौटे। थाना में पीड़ित चिकित्सक द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि 30 सितंबर को सदर अस्पताल के आपातकालीन विभाग में उनकी ड्यूटी थी। इस दौरान उनके द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था। वहीं शाम करीब चार बजकर 51 मिनट पर दारौंदा के धानाडीह निवासी बृजनंदन सिंह के पुत्र अजीत कुमार इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। जिस क्रम में उनके स्वजन उनके साथ बेवजह मारपीट करने लगे और जान से मारने की भी धमकी देने लगे। साथ हीं ड़्यूटी में तैनात अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ भी मारपीट की।








