सिवान :– सर्पदंश से महिला की मौत

Share

✍️ परवेज अख्तर/सीवान

सिवान: बड़हरिया थाना क्षेत्र के रोहरा कला गांव में मंगलवार की सुबह एक महिला की मौत सर्पदंश से हो गई। स्वजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए बड़हरिया स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर को देखकर महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान श्रीराम पाल की पत्नी शिवकुमारी देवी (55) के रूप में हुई है। श्रीराम पाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ घर में सो रहे थे। इसी दौरान सांप ने उनकी पत्नी को काट लिया। उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई लेकिन स्वजन पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिए, वहीं शव को लेकर गांव चले गए।

Advertisements

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram