✍️ परवेज अख्तर/सीवान
सिवान:– हुसैनगंज प्रखंड के बड़रम स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कन्हैया चौधरी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक एसरारुल हक की उपस्थिति में शिविर लगाया गया। इस दौरान सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए करीब 36 छात्राओं को वैक्सीन दिया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत नौ से 15 आयु तक के छात्राओं को वैक्सीन दिया जा रहा है। ताकि भविष्य में इन छात्राओं को इस भयावह बीमारी से बचाया जा सके। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि महिलाओं में अधिकांश स्तन कैंसर, बच्चेदानी कैंसर सहित अन्य स्थानों पर कैंसर हो जाता है। इससे बचाव के लिए प्रत्येक छात्राओं की स्क्रीनिंग कर वैक्सीन दिया जा रहा है। इस अवसर पर वैक्सीनेटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।









