✍️ परवेज अख्तर/सीवान
सिवान : उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नगर थाना क्षेत्र के डीएवी गेट के समीप शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो बाइक को जब्त कर लिया। मामले में उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के डीएवी गेट के समीप होते हुए दो बाइक पर शराब की खेप आ रही है। सूचना पर उत्पाद थाना के सअनि विकेश कुमार राय ने जांच शुरू की। जांच के दौरान डीएवी गेट के पास दो बाइक आता दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल की मदद से पकड़ लिया गया। जांच के दौरान दोनों बाइक से 16.920 लीटर शराब बरामद की। वहीं दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर नगर थाना क्षेत्र के दखिन टोला निवासी प्रवीण कुमार चौधरी व सराय थाना क्षेत्र के मखदूम सराय निवासी आदित्य कुमार है। दोनों बाइक को जब्त कर लिया गया। बताया कि तस्कर से पूछताछ कर उसे भी जेल भेज दिया गया।








