✍️ परवेज अख्तर/सीवान
सिवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमसिकड़ी गांव में पानी युक्त गड़्ढ़े में पलटी स्कार्पियों से ग्रामीणों ने शराब लूट कर फरार हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर स्कार्पियों को जब्त कर लिया था। जब्त स्कार्पियों से पुलिस ने शराब बरामद किया है। इस मामले में मुफस्सिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक पिंटु कुमार ने अज्ञात चालक व मालिक पर प्राथमिकी कराया है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि दिनांक 15 सितंबर को गुप्त सूचना मिली कि सफेद रंग का एक स्कार्पियो गाड़ी जिसमें शराब लदा हुआ है के चालक तेजी व लापरवाही से अपनी उपरोक्त गाड़ी को चलाते हुए आया और जमसिकड़ी के पास स्थित पुलिया के रेलींग को तोड़ते हुए रोड के किनारे पानी में गिर गया है। उक्त गाड़ी के चालक व मालिक उसमें लदा हुआ शराब को गाडी में से तेजी से उत्तार कर हटा रहा है। पुलिस अगर त्वरित कार्रवाई करती है तो वह शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा जा सकता है। सूचना पर पहुंचा तो देखा कि दो व्यक्ति उक्त दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो से कार्टन को निकालकर ले जा रहे थे। जैसे ही दोनों व्यक्तियों की नजर पुलिस गाड़ी पर पड़ी तो दोनो व्यक्ति अपने सिर पर कार्टन लिए हुए धान लगा खेत में भागने लगे। जिसे साथ के पदाधिकारी व बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन रास्ते में पानी और खेत धान लगा होने का फायदा उठाकर पास के गांव में कहीं घुस गये। गाड़ी को केन व जेसीबी की मदद से बाहर निकाल कर जांच किया गया। तो उक्त स्कार्पियों के बिचला सिट के नीचे दो कार्टन देशी शराब बरामद हुआ।


 
				
 
							 
															






