✍️ सचिन कुमार/सीवान
सिवान :– एमएच नगर थाना का चार्ज संभालते ही गरजे थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा – बोले, शराब माफिया और दलालों की थाना में अब कोई जगह नहीं होगी। एमएच नगर थाना में शनिवार को रूपेश कुमार वर्मा ने नए थानाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने कड़ा संदेश जारी करते हुए कहा कि थाना परिसर और पुलिस व्यवस्था में शराब माफियाओं व दलालों की कोई जगह नहीं होगी।थानाध्यक्ष वर्मा ने साफ शब्दों में कहा – “शराब माफियाओं और दलालों को थाना में घुसने नहीं दिया जाएगा, अगर कोई कोशिश करेगा तो सख्त कार्रवाई होगी।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की समस्याओं का समाधान पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से किया जाएगा। वर्मा ने कहा कि आम लोगों को बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा, लेकिन अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। कार्यभार संभालते ही थानाध्यक्ष का यह कड़ा रुख स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।








