सिवान :– दारौंदा में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी लोगों की भीड़, हजारों की संख्या में लोग रहे मौजूद

Share

सिवान:– 109 दरौंदा विधानसभा में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन दरौदा ब्लॉक मैदान में आयोजित आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2005 से पहले और अब का बदला बिहार की कहानी बहुत लंबी है। बिहार में जहां अभी सड़कों का जाल बिछा है पहले सड़कों में गड्ढे होते थे कि गड्ढे में सड़क होते थे पता नहीं चलता था। पहले के गांव में अंधकार छाया रहता था शहरों में कुछ घंटे के लिए बिजली होती थी। भय का वातावरण था और असुरक्षा का माहौल था, शिक्षा और स्वास्थ्य में बिहार पिछड़ा हुआ था, शिक्षा के नाम पर चरवाहा विद्यालय चलाने का काम होता था, शिक्षा का स्तर इतना गिर गया था कि बिहार में मुख्यमंत्री का बेटा भी नौवी पास नहीं कर पाता था। बिहार में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है तब से हर क्षेत्र में बिहार की तस्वीर बदल रही है चाहे मुख्यमंत्री साइकिल योजना हो, मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना हो, विद्यार्थियों के लिए भाजपा की सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित कई योजनाएं चल रही है। एनडीए के सरकार विकास के प्रति वचनबद्ध है, हर घर बिजली हर घर जलनल योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री परिवहन योजना, जीवकोपार्जन योजना, समेत योजनाएं बिहार के आम जनमानस के लिए चलाई जा रही है।

कार्यक्रम में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार कृषि रोड मैप में बिहार का कायाकल्प हो रहा है। चौथे रोड मैप के लिए 1.62 लाख करोड रुपए का प्रावधान बिहार को मिला है ताकि सिंचाई हेतु हर खेत तक बिजली पानी पहुंचाई जा सके। युवाओं के लिए एनडीए की सरकार विशेष तौर पर चिंता कर रही है कुशल युवा कार्यक्रम संवाद और तकनीकी कौशल कार्यक्रम चलाकर के बिहार के युवाओं को लाभान्वित किया जा रहा है।

Advertisements

वही सिवान की सांसद विजयलक्ष्मी कुशवाहा ने कहा कि आज बिहार में डबल इंजन की सरकार की गारंटी है तेज विकास की गारंटी है 2024 में केंद्र की एनडीए की सरकार ने 60000 करोड़ से अधिक का विशेष पैकेज देकर बिहार के विकास को और गति दी है वहीं 2025 में बिहार को केंद्र द्वारा मखाना बोर्ड, पश्चिमी नहर योजना, पटना एयरपोर्ट के पूर्ण विकास के साथ-साथ अच्छे नए एयरपोर्ट का विकास ईट का विस्तार विष्णुपद एवं बोधगया मंदिर कॉरिडोर समेत हजारों करोड़ों की सौगात नरेंद्र मोदी जी ने बिहार को दिया है। सामाजिक सुधार में बिहार में नई गाथा लिखी है शराबबंदी और नशा मुक्ति के लिए बिहार में शराब मुक्ति कानून बनाया गया है। घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुक्त बिजली मिली है जिससे एक करोड़ 67 लाख घरों को लाभ होगा।

दरौदा के विधायक करनजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण में बिहार आज सबसे आगे है प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति हो या पंचायती राज में स्थानीय निकायों में 50% और सरकारी नौकरियों में 35% तक की आरक्षण देकर के महिलाओं को विकास में आगे बढ़ाने की मुहिम हो, विश्वविद्यालय स्तर पर निशुल्क शिक्षा हो, जीवीका कार्यक्रम के तहत 10.64 लाख स्वयं सहायता समूह, कन्या उत्थान योजना के तहत बिहार की हर बेटी से लाभान्वित हो रही है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram