
सीवान:– स्वर्ण व्यवसाई से रंगदारी और फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही कांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल पांच बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो देशी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन, एक बाइक और 438 ग्राम चरस जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया है। अपराध की योजना बनाने के दौरान बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है।

इसकी जानकारी एसडीपीओ अमन ने महाराजगंज थाना में प्रेसवार्ता कर दी है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने महाराजगंज के अलका ज्वेलर्स एवं दरौंदा थाना क्षेत्र के रगड़गंज स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के समीप हुई फायरिंग की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। घटना में शामिल पांच बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस कांड का मुख्य मास्टरमाइंड जेल में बंद ऋषभ जायसवाल है जिसने जेल से ही आभूषण दूकानदार से रंगदारी मांगी थी। उसके बाद घटना को अंजाम दिलवाया।


इसके साथ ही राहुल सिंह की भी संलीप्पता पाई गई है। 12 सितंबर की देर रात में गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रामापाली गांव स्थित रेलवे लाइन के बगल में चार लोग कोई घटना के अंजाम देने के उद्देश्य से इक्कठे हुए है। उसी सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान थाना क्षेत्र के रामापाली गांव निवासी सूरज कुमार, महुआरी गांव निवासी गौरव सिंह उर्फ मुखिया, राजेंद्र चौक निवासी सोनल जयसवाल, कापियां गांव निवासी आलोक सिंह शामिल है। सभी गिरफ्तार बदमाशों को न्यायिक हिरासत सीवान जेल भेजा जा रहा है।







